नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
नगांव शहर के हैबरगांव लाउखोवा रोड स्थित ऐतिहासिक मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में हालही में स्वर्गीय बुधरमल खेतावत की स्मृति में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर विधायक रूपक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विधायक श्री शर्मा का विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए उनका स्वागत किया गया। इस सम्मान सभा में विधायक के साथही सीआरसी हिमांशु वर्मन, वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश महावीर खेतावत, विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर देव, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रमाकांत मिश्रा, अतिथि रुबुल शर्मा, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया आदि के साथही शिक्षकवृंद और छात्र समाज उपस्थित थे। सभा की शुरुआत के पहले मारवाड़ी हिंदी विद्यालय से 19 वर्षों तक जुड़े रहे स्वर्गीय बुधरमल खेतावत की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित व तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित की गई। सभा का उद्देश्य व्याख्या प्रधानाध्यापक किशोर देव ने किया जबकि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश महावीर खेतावत ने स्वागत भाषण प्रदान किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक परिधान में अपने गीत पेश किए और छात्र समाज ने भी बिहू सहित एक नाटिका आदि भी प्रस्तुत की जिसका उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा की। हालही में मैट्रिक में पास 8 मेधावी शिक्षार्थियों को स्वर्गीय बुधरमल खेतावत पुरस्कार के प्रतीक चिन्ह प्रदान कर विधायक महोदय ने उन्हें सम्मानित किया। सभा में विद्यालय के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म भी प्रदान किया गया। अपने भाषण में विधायक रूपक शर्मा ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री खेतावत ने विद्यालय के अग्रभाग को दो मंजिला करने का सुझाव दिया जिसे विधायक महोदय ने स्टीमेट बनाने की सलाह दी। सभा को सफल बनाने में सभी शिक्षक वृंद के साथही शिक्षक हित नारायण प्रसाद आदि का पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ।धन्यवाद ज्ञापन के साथही सभा का समापन हुआ और अंत में सभी विद्यार्थियों को समाजसेवी विनोद खेतावत की ओर से लघु आहार की व्यवस्था की गई थी तथा कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के प्रायोजक भी विनोद खेतावत थे।