बराक हिंदी साहित्य समिति ने हिंदी दिवस मनाया


 सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

रविवार को शिलचर उन्नयन भवन रोड स्थित हिन्दी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सुबह विद्यार्थियों के  लिए प्रतियोगिता आयोजित हुई। उसके बाद समिति के रिंकु काबरा  के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।सभी कवियों को राजेन कुंवर ने व्यक्तिगत तौर पर उपहार में किताबें भेंट की।

कवि सम्मेलन के बाद बराक घाटीके के प्रख्यात साहित्यकार अशोक वर्मा के बालार्क प्रकाशन द्वारा इस अंचल के हिन्दी साहित्य में अवदान के लिए पण्डित घनश्याम पाण्डेय शास्त्री,डा सुजीत तिवारी और युवा कवि सर्वेश स्वर्णकार को सम्मानित किया गया।इस आयोजन का संचालन समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने किया।

तत्पश्चात मुख्य समारोह आयोजन में मंचासीन थे अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, मुख्य अतिथि विधायक कौशिक राय, अतिथि गण डा सन्तोष रंजन चक्रवर्ती, जवाहर लाल राय, लक्ष्मीनिवास कलवार, रामकुमार कोइरी, शशिकुमार सिंह,डा अमित कलवार उपस्थित थे। स्वागत भाषण दिया परमेश्वर लाल काबरा ने एवं सभाका उद्देश्य महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने बताया।

समारोह में बराक घाटीके चार हिन्दी सेवी व समाजसेवी रामकुमार कोइरी, रोहित भाटी (मरणोत्तर), शशिकुमार सिंह को सम्मानित किया गया और एक महानुभाव डा शुभजीत चक्रवर्ती विशेष बजह से उपस्थित नहीं हो पाए। सभी अतिथियों को बालार्क प्रकाशन तथ राजन कुंवर के तरफ़ से किताबें उपहार में दी गई।

विधायक कौशिक राय और बादमें आए पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला सहित सभी वक्ताओं ने हिन्दी दिवस के बारे में विस्तृत रुप से वक्तव्य रखा। तत्पश्चात प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी ने इनका संचालन किया। इसके बाद अनूप पटवा के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अन्त में राष्ट्रगीत के बाद समारोह की समाप्ति घोषणा की गई।