सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत परिसीमन का ड्राफ्ट जारी होने के बाद सोनई में गुस्सा देखने को मिला. मंगलवार शाम को जिला आयुक्त रोहन कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कछार के सात विधानसभा क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के परिसीमन की जानकारी दी. सोनई में 24 जीपी को घटाकर 18 जीपी करने के प्रस्ताव का कुछ पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के अधिकारियों ने विरोध किया था। उस रात सोनाई में एक संवाददाता सम्मेलन में जारी मसौदे में कई लोगों ने सोनाई में जीपी की कम संख्या पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीपी में कटौती किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला आयुक्त से आपत्ति जताने और बुधवार को प्रकाशित ड्राफ्ट के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाने की बात कही.