आदर्श भक्त मंडल की बैठक आयोजित हुई


 सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

आदर्श भक्त मंडल की बैठक वनबन्धु परिषद सभागार मे अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता मे स्वागत भाषण मे नववर्ष की शुभकामनाएं देने एवं नववर्ष पर धूमधाम से सुंदरकांड पाठ करने के साथ हनुमान चालीसा से सभा आरंभ हुई। आर्थिक लेनदेन आदर्श भक्त मंडल भवन की जमीन की नामजारी रामजन्मभूमि दिवस के दिन धार्मिक आयोजन हनुमान जयंती मनाने के लिए हिंदी भवन नृसिंह अखाड़ा तथा शिलचर गौशाला मे मनाने के विकल्पों पर जमकर चर्चा हुई। व्हाट्सएप ग्रुप मे सिर्फ सदस्यों को रखने के साथ साथ सिर्फ मंडल के पोस्ट करने पर कङाई कार्यकारिणी सदस्यों के लगातार दो बार ना आने पर तत्काल कार्यकारिणी से हटाने सहित निर्णायक फैसले लिए गये। सचिव हरीश काबरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ओम शांति मंत्रोच्चारण के साथ सभा संपन्न हुई।