राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में असम ने सफलता हासिल की


 नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट 

68वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एबीपी एजुकेशन सोसाइटी में आयोजित किये गए थे। 15जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित  हुई अंडर-17 और अंडर-19 लड़के-लड़कियों की प्रतियोगिता में दरंग की दृष्णा जेआर चंदा ने रिदमिक अंडर-17 बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता। असम टीम के प्रतिनिधिमंडल प्रमुख विचित्र रंजन बोरा ने बताया कि अंडर-17 बालिका टीम की कोच जया रानी डेका  तथा मैनेजर पल्लवी डेका द्वारा भाग लिया गया था। योग गुरु और असम टीम के निर्वाचित पर्यवेक्षक प्रभात चंद्र बोरा ने टीम को उनकी सफलता पर बधाई दी।सभी योग खिलाड़ियों में खुशी की लहर छाई हुई है।