सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट
नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के सौजन्य से नृसिंह अखाड़ा मे अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा मे एक, हजार से अधिक भक्तों को खीर पुरी का स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया। श्री श्याम लोजेस्टिक गोहाटी लुमसुलुंग मौरवी सिकर शाखाओं एवं निदेशकों ने श्याम भंडारा लगाया। सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल रामगोपाल बजाज मदन सिंघल लक्ष्मीनारायण शर्मा गोरधन डागा माणक पटवा पूर्ण रविदास रिपुम चौधरी विजित देबनाथ ने सेवा प्रदान की। गिरजा शंकर अग्रवाल ने श्याम लोजेस्टिक का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने पहले भी भंडारा लगाया।