नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
नगांव में 648वां संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से आयोजित किया गया। नगांव के दक्षिण हैबरगांव समादार पट्टी स्थित संत रविदास मंदिर में सुबह पूजा अर्चना विधिवत किया गया।शाम को अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से भागवत पाठ और संकीर्तन किया गया। इस्कॉन गुवाहाटी से पधारे प्रभुपाद करुणामय चैतन्य दास ने ने उपस्थित जनसमुदाय को कृष्ण भक्ति और संत रविदास की जीवनी से अनुप्रेरणा मूलक वचन से ओतप्रोत कर दिया। वहीं नगांव इस्कॉन प्रमुख नित्यानंद दास ने भी विचार रखे।इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सदर विधायक डॉ दुर्लभ चमुवा ने भी मानव जीवन तथा संत रविदास और श्रीमंत शंकरदेव से जुड़े सारगर्भित विचार रखे। रविदास समाज के अनेक बाल कलाकारों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। सभा में अनेक विशिष्ट अतिथियों को फूलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया।अंत में समाज के चहेते कलाकार प्रदीप पारीक ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित श्रोतागण झूम उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीं शिरोमणि सतगुरु रविदास मानवसेवा कल्याण समिति के सभी कर्मठ पदाधिकारी सदस्यों के साथही हरिनारायण दास, सीताराम दास आदि का सराहनीय सहयोग रहा।अनिशा रविदास और जिया दास ने मंच सुंदर मंच संचालन किया। उपस्थित सभी लोगों ने भोजन रुपी प्रसाद भी पाया।