पुलिस ने फोटो पत्रकार सुदीप सिंह के गायब पुत्र का पता लगाया


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट

 जानेमाने फोटो पत्रकार सुदीप सिंह  का पुत्र राजदीप सिंह किसी कारण से घर छोड़कर चला गया। सिंह परिवार ने थाने मे शिकायत दर्ज कराने के साथ पुलिस अधीक्षक नुमल महता से गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजदीप सिंह को ढूंढ कर सिंह परिवार को सौंप दिया। सुदीप सिंह वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह परिवार ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वही मिडिया का भी धन्यवाद किया जिन्होंने कठिन समय मे परिवार का साथ दिया एवं ढाढस बंधाया।