नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
नगांव 34 वी वाहिनी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने अपना 58 वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया। 34 बटालियन आज ही के दिन दिनांक 1/4/ 1968 को देवली राजस्थान में स्थापित हुई थी तब से लेकर अब तक देश के विभिन्न
राज्यों में अपनी सेवाऐं दी है जैसे राजस्थान बंगाल ,उड़ीसा, पंजाब ,जम्मू
कश्मीर बिहार, त्रिपुरा, असम जैसे
संवेदनशील इलाकों में अपनी ड्यूटी और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दिनांक 19/6/2007 को असम के नगांव में तैनाती हुई थी । वर्तमान में यहां पुलिस के साथ मिलकर
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित परिचालनिक ड्यूटी कर रही है। इस अवसर पर श्री सतवीर
उप कमांडेंट ने बताया कि आज हमारे बटालियन का स्थापना दिवस के वार्षिकोत्सव है इस
अवसर पर जवानों के मोनोबल एवं मनोरंजन के लिए सर्वप्रथम शहीदों को सम्मान, क्वार्टर
गार्ड पर सलामी ली गई, सैनिक सम्मेलन, जवानों के मनोरंजन हेतु मेला एवं खेल का आयोजन के साथ-साथ संध्या में
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज( बड़ा खाना) का आयोजन किया है। इस अवसर पर
उच्च कार्यालय से भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई है। आज बटालियन
के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बटालियन के सेनानायक श्री एस.एस उपाध्याय(
कमांडेंट) जिनका
पदोन्नति उप महानिरीक्षक के पद पर हुआ है । जिससे जवानों में काफी प्रसन्नता है।
इस अवसर पर संध्या संस्कृति कार्यक्रम मे आसपास के कई अतिथि उपस्थित थे।