सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट
इकबाल
हुसैन बरुभुइया को जियो पेट्रोल भरो एसयूवी जीतो योजना के तहत हुंडई कार मिली। जियो बीपी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता
वाले पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है। रामनगर स्थित मेसर्स बराक फिलिंग
स्टेशन पर ग्राहकों को जियो बीपी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाला पेट्रोल और डीजल
उपलब्ध कराया जा रहा है। जियो बीपी में ग्राहकों के लिए सही गुणवत्ता और मात्रा पर
जोर दिया जाता है। यह बात बुधवार को जियो पेट्रोल भरो एसयूवी जीतो योजना के
पुरस्कार समारोह में विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शेख ने कही। इस दिन, आधिकारिक हुंडई कार विजेता ग्राहक इकबाल हुसैन बारुभुइयां को
सौंपी गई। जियो पेट्रोल भरो एसयूवी जीतो योजना की अवधि सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक थी।
इस कार्यक्रम में जियो बीपी के पूर्वोत्तर भारत के कर्मचारी मोहम्मद शेख, राज्य प्रभारी राजा दास, डीलर आशीष पाल और ललित वर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिताएं और लॉटरी कूपन वितरित किये गये।